EXCLUSIVE CORONA NEWS: मोदी के अहवान पर देश में go corona go.


(Bureau Chief- TWV, News Desk) उत्तराखण्डः देशभर के लोगों ने 5 अप्रैल रविवार को रात्री 9.00बजे 9 मिनट पर देशभर के लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाईं। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में वैश्विक महामारी से चल रही इस जंग के दौरान एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली। वही जिसमें सूत्रों के हवाले से मिली देश के अलग-अलग राज्यों से आई खबर के अनुसार रात्री 9.00 बजे 9 मिनट के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाण, हिमाचल, मध्य प्रदेश,बिहार, राजस्तान, मुंबई, अहमदाबाद, आदि हिन्दूस्तान में आज रात्री को अलग.अलग शहरों से एकजुटता की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली।वही आपको बता दें की कई विदेशो मे भी पीएम मोदी की यह अपील जिसमें लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाईं। की खबरे आई है।


रविवार रात नौ बजते ही जिले के लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर दी। कहीं दीये जले तो कहीं मोमबत्ती जलाकर रोशनी की गई। वही जिसमें 5 अप्रैल को रात्री 9.बजे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर हाथ में मोमबत्ती लेकर खड़े हुए दिखाई दिए। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती और दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया। वही उत्तराखण्ड में भी राज्यपाल एव मुख्यमंत्री ने भी दिये जलाकर अपना योगदान देश के प्रति पीएम को दिया संदेश। वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोमबत्ती से दीये जलाकर ओम की आकृति बनाई थीण् वो 9 बजे से पहले ही घर के बाहर आकर दीए जलाने के लिए इंतजार कर रहे थे। वही पूरे देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान लोगों ने 9 मिनट के लिए न सिर्फ दीये जलाए बल्कि मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मकता दिखाईै।



यही नही देश के मीडियाकर्मीयों ने भी अपने मोबाईल फ्लैश व टॉर्च की रोशनी से पीएम के अहवान का समर्थन किया। वही जिसमें आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 3 अप्रैल शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं, उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने घर की लाइटें बंद रखने की गुजारिश भी की थी, अपने इस संदेश के दौरान भी उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की थी। वही उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संघर्ष में इससे अवश्य ही हम सभी का उत्साह बढ़ेगा। पूरे देश ने जिस संयम और एकजुटता का परिचय दिया है, वह प्रेरणादायक है। हम अपने आत्मबल की शक्ति से कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में जरूर जीतेंगे


वही देशवासियों ने मोदी की इस अपील व कोरोना को हराने के लिए पूरा साथ दिया और लोगो पीएम की अपील का पालन करते हुए 8.45 पर ही अपनी-अपनी घरो व बालकानियों व फ्लैटो की लाईटे बंद कर दीये,मोमबत्ती,टाॅर्च आदि लेकर घरो की छतो व आंगन पर जाऐं और एक जुटता का परिचय देश को दिखा दिया। आपको बता दें की रोशनी की तस्वीरे हर राज्यों से मोबाइ्रल के माध्यम खीची गई सैल्फी फोटो, एवं विडियों वाटसप पर खूब वायरल हो रहा है।