CORONA LATEST NEWS: देशभर में जमातीयों से आंकड़े बढ़े


(Bureau Chief- TWV, News Desk) उत्तराखण्डः देश में  अप्रैल में जग जाहिर को चुका कि दिल्ली के बाद अन्य कई राज्यों के शहरों में मरकज के सैकड़ो तब्लीगी जमाती कोरोना संक्रमण के साथ सभी जगह फैल चुके है। वही बात करे उत्तराखंड की तो यह इस प्रदेश में भी ये तब्लीगी जमाती प्रवेश कर चुके है। वही जिससे इस पहाड़ीयांे की शांत वादियांे में हड़कंप मचा दिया है। और ये कोरोना संक्रमण लक्षण के जमाती इस प्रदेश के लिए मुसीबत बन गए हैं।


वही रविवार को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4 नए लोगों के पोजिटिव केस सामने आए। वही इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाॅजिटिव होने वाले लोगों की कुल संख्या 26 तक पहुंच गई है। वही जिसमें से चार लोग स्वास्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वही दुसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी में प्रदेश में अभी तक के कोरोना संक्रमित मरीजों में तकरीबन 73 फीसदी तब्लीगी जमाती हैं। जिस कारण 4 दिन में मरीजों की संख्या करीब 4 गुणा बढ़ गई है। वही इस पर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को 148 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। सूत्रों के अनुसार जिनमें 144 नेगेटिव और चार केस पॉजिटिव हैं। इन 4 मरीजों में 1 नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र से एवं 3 दून राजधानी के हैं। बताया गया है की एक कालाढूंगी निवासी व्यक्ति पिछले दिनों दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटा था।



वही आपको अब देश के आज रविवार 5 अप्रैल तक के आंकड़ों पर एक नजर डालते है जिसमें बता दे कि अब भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वही जिसमें यह कोरोना कोविड-19 संक्रमण में अब तक भारत के 3374 के करीब लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में ले चुका है। वहीं जिसमें से इससे अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। वही सूत्रों की माने तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित रूप से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि देश भर में 274 जिले आज तक कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं।


जिसमें प्रेसवार्ता के दौरान अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3374 कोविड.19 के मामले सामने आए हैंण् कल से 472 नए मामले सामने आए हैं, कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली हैै। वही शनिवार कल से 11 मौतें भी हुई हैं। 267 लोग ठीक हो चुके हैं। वही सूत्रों की जानकारी में दिल्ली गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने 4 अप्रैल शनिवार को बताया कि तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों में से लगभग 22ए000 को बड़े पैमाने पर प्रयास करके क्वारंटाइन में रखा गया है।आलम ये कि पूरे सिस्टम का फोकस अभी इन जमातियों को तलाशने में है।