EXCLUSIVE NEWS... कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए फ्लाईपास्ट आयोजित


उत्तराखण्डः (Bureau Chief-TWV) : देहरादून में 3 मई रविवार को जैसा कि एक दिन पहले ही सूचना जारी हो गई थी। जिसमें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा सभी फ्रंटलाइन के कोरोना योद्धाओं के सम्मान में हेलीकाप्टर से प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना योद्धाओं पर रविवार को पुष्पवर्षा कि जाएगी। इस पर आज 3 मई को प्रदेश में देहरादून में आज सुबह एम्स ऋषिकेश में 10.15 बजे से 10.25 बजे और देहरादून के दून हॉस्पिटल में 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच भारतीय वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।


प्रदेश के अस्पतालों में जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं उनके ऊपर से उड़ान भरी और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कि गई जिसका सभी ने सम्मान किया और भारतीय सेनाओं का भी सलाम किया। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन में मोर्चा संभाल रहे डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, चिकित्सा सहायकों व अन्य लोगों का सेना ने अनोखे तरीके से सम्मान किया गया। कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए आज फ्लाईपास्ट का आयोजन किया। दून अस्पताल व ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में पुष्पवर्षा कि गई और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उनका सेना ने अनोखे तरीके से सम्मान कर हौसला बढ़ाया। वही इस अनोखे सम्मान को देखने के लिए आस-पास क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी छतो पर चढ़ गये। और अपने मोबाइ्रल फोन पर ये नजरा कैद किया। सभी ने भारतीय सेना के हैलीकाॅप्टर द्वारा कि जा रही पुष्पवर्षा के दौरान ताली बजा कर उनका स्वागत किया।